लोग मुझे जबरदस्ती क्रिमिनल बना रहे हैं’: उर्फी जावेद
उर्फी जावेद की मुश्किलें कफी बढ़ गई हैं। यहां तक कि उन्हें सुरक्षा की मांग करनी पड़ रही है। हाल ही अपने कॅरियर के बारे में बात करते हुए उर्फी ने कई बड़े खुलासे किए। अपने फैशन सेंस को लेकर पहचानी जाने वाली उर्फी जावेद ( व१ा्र खं५ी ि) आजकल लगातार सुर्खियों में रहती हैं। आए दिन वह नई ड्रेस को लेकर चचार्ओं बटोरती हैं। कभी उनके कपड़े जलवे बिखेरते हैं तो कभी ट्रोलिंग का शिकार बनते हैं। बीते कुछ वक्त से उर्फी की मुश्किलें कफी बढ़ गई हैं। यहां तक कि उन्हें सुरक्षा की मांग करनी पड़ रही है। हाल ही अपने कॅरियर के बारे में बात करते हुए उर्फी ने कई बड़े खुलासे किए। एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया,'सेलेब्स कहते हैं कि मैं अपने कपड़ों से लोगों का ध्यान खींचना चाहती हूं। हां,मैं अटेंशन के लिए ये सब करती हूं। यह इंडस्ट्री पॉपुलैरिटी और अटेंशन हासिल करने के लिए ही काम करती है, तो अगर मैं ऐसा करती हूं तो इसमें गलत क्या है? मैं सिर्फ 25 साल की हूं। मैंने कुछ गलत नहीं किया, लेकिन लोग मुझे जबरदस्ती क्रिमिनल बना रहे हैं।' उर्फी ने आगे बताया,'मैं अपने एक्टिंग टैलेंट के दम पर काम पाना चाहती थी। इस इंडस्ट्री में मेरा कोई दोस्त नहीं है और न ही मेरा किसी के साथ कोई रिलेशनशिप है। अगर इस इंडस्ट्री में मुझे टैलेंट की जगह लोगों के साथ रिलेशन बनाने से काम मिल रहा है, तो मुझे ऐसा काम नहीं चाहिए। अगर मैं किसी चीज पर विश्वास करती हूं तो मैं उसके लिए आवाज उठाती हूं। मैं सिर्फ काम के लिए कभी समझौता नहीं करूंगी।