October 2, 2024

विराट कोहली और शुभमन गिल ने तो कर दिखाया, अब रोहित शर्मा की बारी है

0

 नई दिल्ली 

वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज टॉप ऑर्डर का परफॉर्म करना है। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने इस साल की पहला वनडे सीरीज खेली जिसमें टीम इंडिया ने मेहमानों का 3-0 से सूपड़ा साफ किया, अब भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है जहां इतने ही मैच की सीरीज में वह 1-0 की बढ़त बना चुकी है। अभी तक खेले गए चार मुकाबलों में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली ने तो अपने बल्ले से धमाल मचाया है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से इस दौरान बड़ी पारी नहीं देखने को मिली है। रोहित को कई मैचों में अच्छी शुरुआत तो मिली, मगर वह इसे बड़ी बारी में तबदील नहीं कर पाए।
 

66 मैचों से रोहित के बल्ले से नहीं निकला शतक

2019 वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान देने वाले रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने को तरस रहे हैं। रोहित के बल्ले से पिछले 66 मैचों में कोई शतक नहीं निकला है। उन्होंने आखिरी बार 100 रन का आंकड़ा 13 फरवरी 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में पार किया था। इसके बाद रोहित ने 13 बार अर्धशतकीय पारी खेली, मगर वह उसे शतक में नहीं बदल पाए। श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 के पहले मुकाबले में भी उन्होंने शानदार 83 रन बनाए, मगर वह शतक से चूक गए। गिल और कोहली ने तो बड़ी-बड़ी पारियां खेल अपना काम कर दिया है, मगर अब बारी रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी की है। 
 
टॉप 3 में गिल ने दिखाया दम

साल की शुरुआत में यह दुविधा थी कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कौन करेगा। दरअसल, ईशान किशन ने बांग्लादेश दौरे के आखिरी वनडे में दोहरा शतक जड़ अपनी दावेदारी पेश की थी, वहीं शुभमन गिल लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे थे। ऐसे में रोहित ने गिल को किशन से ऊपर चुना और यह सलामी बल्लेबाज कप्तान के फैसले पर खड़ा उतरा। श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में गिल ने एक शतक की मदद से 207 रन बनाए, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने दोहरा शतक भी ठोका। इस दौरान गिल ने लंबी पारी खेलने की काबलियत दिखाई।
 
किंग कोहली की हुई वापसी

वर्ल्ड कप का यह साल अभी तक विराट कोहली के नाम रहा है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में कोहली के बल्ले से दो शतक निकले और वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच में 141 से अधिक की औसत से 283 रन बटोरे। न्यूजीलैंड के खिलाफ हालांकि पहले मुकाबले में किंग कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए। आगामी दो मुकाबलों में कोहली से फैंस एक और शतक की उम्मीद करेंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *