IAS Meet: मिंटो हाल में सांस्कृतिक आयोजन, अरेरा में खेल स्पर्धाएं
भोपाल
अरेरा क्ल्ब में शुक्रवार से ही प्रदेशभर के आईएएस अधिकारियों की खेल स्पर्धाएं होंगी। दोपहर ढाई बजे से सबसे पहले रिले रेस का आयोजन किया । इसके बाद व्हालीवाल, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, कैरम, पूल, बिलियर्डस और ब्रिज गेम में आईएएस अधिकारी और उनके परिवान अपने खेल कौशल का परिचय देंगे।
आयोजन शाम को होगा कल बोट रेस, क्रिकेट
21 जनवरी को आईएएस मीट के दौरान वोट क्लब पर बोट रेस का आयोजन । इसके बाद साढ़े नौ बजे से अरेरा क्लब में क्रिकेट का आयोजन । अरेरा क्लब में 21 जनवरी को बोगले, कुकिंग कांपीटीशन, जेम, टी-20 फुटबाल, फन गेम्स, पेंटिंग, बैडमिंटन, टेनिस, टेबिल टेनिस, कैरम, पूल, बिलियर्डस, ब्रिज गेम का आयोजन होगा। कुशाभाऊ ठाकरे कनवेंशन सेंटर में सांस्कृतिक संध्या- 21 जनवरी को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसके बाद यहां ट्रेजन हंट का आयोजन होगा। इसके बाद अरेरा क्लब मेंटग आॅफ वार, क्विज, डंब कराड,कैरम, पूल, बिलियर्ड, ब्रिज गेम, हूज लाईन इज इट एनीवे का आयोजन होगा। समापन समारोह भी अरेरा क्लब मेें होगा।
अंताक्षरी खेलेंगे आईएएस अफसर
शाम को छह बजे अरेरा क्लब में अंताक्षरी का आयोजन किया जाएगा इसके अलावा डीजे का आयोजन भी रात आठ से ग्यारह बजे के बीच होगा।