November 28, 2024

वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से हमला, कई कर्मी घायल

0

ग्वालियर

ग्वालियर में एक बार फिर पत्थर माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला किया और अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर भागने लगी। इसके बाद टीम ने पत्थर माफिया का पीछा किया और अचानक ट्रॉली पलटने से पत्थर माफिया ट्रॉली छोड़ भाग निकले। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वहीं इस मामले में थाना आंतरी पुलिस ने पत्थर माफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जिले आंतरी थाना क्षेत्र के सांतऊ जंगल में टोडा गांव के पास टोड़ा चौकी प्रभारी डिप्टी रेंजर संजय सक्सेना को सूचना मिली थी कि पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली वन क्षेत्र से निकाली जा रही है। जब वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दस्तावेज चेक किए तो अवैध पत्थर माफिया दस्तावेज नहीं दिखा सका तो वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर उसे ले जाने लगी।

उसी दौरान करीब एक दर्जन लोग हथियारों और डंडों से लैस होकर वहां पहुंच गए और वन कर्मियों पर पथराव किया। उसके बाद हवाई फायर कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा ले गए। लेकिन वन कर्मियों की टीम लगातार पत्थर माफिया का पीछा करती रही और हाईवे पर आते ही अचानक ट्रॉली पलट गई और पत्थर माफिया ट्रॉली को छोड़कर मौके से भाग निकले।

फॉरेस्ट विभाग की गाड़ी के कांच टूटे
इसके बाद डिप्टी रेंजर ने DFO और थाना आंतरी पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि घटनाक्रम में फॉरेस्ट विभाग की गाड़ी के कांच भी टूटे हैं। DFO बृजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया है कि माफिया की जानकारी मिली के बाद वन विभाग की टीम उन पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान माफियाओं ने पथराव किया और लाठी-डंडे लेकर वन कर्मियों पर हमला बोलने के लिए आ गए। जिसमें कुछ वनकर्मी घायल हुए हैं। साथ ही इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *