युजवेंद्र चहल कैमरा लेकर भारतीय ड्रेसिंग रूम में घुसे, दिखाया टीम इंडिया के खाने का मेन्यू
नई दिल्ली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। रायपुर यह पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है, ऐसे भारतीय खिलाड़ियों समेत हर कोई यहां कि पिच और अन्य चीजों से अंजान है। पिच के बारे में तो अभी ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता, मगर भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मैच से पहले फैंस को जरूर रायपुर के ड्रेसिंग रूम का दीदार कराया। इस दौरान चलह ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की सीट के साथ टीम इंडिया के खाने के मेन्यू भी दिखाया। बीसीसीआई ने चहल के टीम इंडिया के इस ड्रेसिंग रूम टूर का वीडियो अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।
वीडियो की शुरुआत में युजवेंद्र चहल कहते दिख रहे हैं कि आज 'चहल टीवी' पर कोई खिलाड़ी नहीं आएंगे बल्कि वह फैंस को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का सर्वे कराने वाले हैं। चहल ने सबसे पहले दिखाया कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या एक साथ बैठते हैं। रायपुर का ड्रेसिंग रूम काफी बड़ा और कंफर्टेबल है। चहल ने इस दौरान ईशान किशन से उनके दोहरे शतक में अपने योगदान पर भी बात की।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। रायपुर यह पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है, ऐसे भारतीय खिलाड़ियों समेत हर कोई यहां कि पिच और अन्य चीजों से अंजान है। पिच के बारे में तो अभी ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता, मगर भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मैच से पहले फैंस को जरूर रायपुर के ड्रेसिंग रूम का दीदार कराया। इस दौरान चलह ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की सीट के साथ टीम इंडिया के खाने के मेन्यू भी दिखाया। बीसीसीआई ने चहल के टीम इंडिया के इस ड्रेसिंग रूम टूर का वीडियो अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।
वीडियो की शुरुआत में युजवेंद्र चहल कहते दिख रहे हैं कि आज 'चहल टीवी' पर कोई खिलाड़ी नहीं आएंगे बल्कि वह फैंस को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का सर्वे कराने वाले हैं। चहल ने सबसे पहले दिखाया कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या एक साथ बैठते हैं। रायपुर का ड्रेसिंग रूम काफी बड़ा और कंफर्टेबल है। चहल ने इस दौरान ईशान किशन से उनके दोहरे शतक में अपने योगदान पर भी बात की।
रायपुर के इस खूबसूरत मैदान पर टीम इंडिया की नजरें सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में भारत ने पहला मुकाबला 12 रनों से जीता था। दूसरे मुकाबले में उमरान मलिक की टीम में वापसी हो सकती है। पुछले बल्लेबाजों को हैदराबाद में आउट करने के लिए भारतीय गेंदबाजों ने काफी संघर्ष किया था, ऐसे में रोहित उमरान मलिक को एक्स फैक्टर के रूप में जरूर इस्तेमाल करना चाहेंगे।