यादव समाज करेगा 11 जोड़ों का आदर्श विवाह 22 को
रायपुर
छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज महानगर इकाई रायपुर के द्वारा प्रदेश स्तरीय सामाजिक सम्मेलन, 11 जोड़ों का आदर्श विवाह, नि:शुल्क 23वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सामाजिक विभूतियों व मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान के साथ ही सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी, रविवार को यादव सामाजिक भवन महादेवघाट में सुबह 11 बजे किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे होंगे।
समाज के प्रदेश सचिव एवं अध्यक्ष महानगर इकाई के सुंदरलाल यादव ने पत्रकारवार्ता में बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के झेरिया यादव बंधुओं को संगठित करना, आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक तथा संस्कृति उन्नति के लिए जागृत करना है। बच्चों के शिक्षा स्तर को ऊपर उठाने के लिए सभी को साक्षर करना, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रोत्साहन करना तथा शासकीय विभाग में उच्च पद प्राप्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित तथा सहयोग करना है।