November 28, 2024

तीन दिवसीय बंगोत्सव 22 से

0

रायपुर

शहीद नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ बेंगाली एसोसिएशन 22 से 24 जनवरी तक बंगोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। बंगोत्सव में कोलकाता के कलाकारों के साथ ही छत्तीसगढ़ के बंगाली कलाकार भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। बंगाली फूड फेस्टिवल का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ बेंगाली एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण भद्रा, महुआ मजुमदार ने बताया कि 22 जनवरी बंगला आधुनिक, रविन्द्र संगीत, लोक नृत्य एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य समारोह का आयोजन किया गया है, इस दौरान श्रीमती महुआ मजूमदार ग्रुप, शुभम शिक्षण एवं कला संस्थान, बंगाली कालीबाड़ी महिला समिति, प्रसिद्ध नृत्यांगना श्रीमती देवलीना परियाल ग्रुप, सुश्री साक्षी दासगुप्ता ग्रुप तथा श्रीमती साधना दास ग्रुप (माना कैम्प) की प्रस्तुति होगी। 23 जनवरी को बंगला आधुनिक गायन, लोकगीति व देशभक्ति गायन एवं छत्तीसगढ़ी गायन की विशेष प्रस्तुति होगी जिसमें निर्देशक एन. डी. चक्रवर्ती व सुश्री अंतरा चटर्जी, लोकप्रिय गायिका (कोलकाता), छत्तीसगढ़ी लोकप्रिय गायिका सुश्री शारदा नाथ की प्रस्तुति होगी।

24 जनवरी को  बंगला बाऊल गीति व छत्तीसगढ़ी पंडवानी का आयोजन किया गया है। बंगला बाऊल गीति में कोलकाता के श्री ब्रज गोपाल बाऊल, व पखानजोर श्री चित्तरंजन दास बाऊल जहां अपनी प्रस्तुति देंगें वहीं छत्तीसगढ़ी पंडवानी की प्रस्तुति पंडवानी गायिका उषा बारले प्रस्तुत करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *