आगाज़ इंटरशिप 2.0. के अंतर्गत स्कूल सेशन के माध्यम से दिया ‘बाल हिंसा’ उन्मूलन का सन्देश
अमरपाटन
शास. माध्य कन्या शाला सिंहपुर बड़ा आगाज़ 2.0 किशोर एवं युवा बाल संरक्षण इंटरशिप के अंतर्गत बाल हिंसा के विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवको ने स्कूल सेशन के माध्यम से जागरूकता का सन्देश दिया गया। बाल हिंसा उन्मूलन के कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कार्यक्रम समन्वयक प्रो.अशोक कुमार मराठे, कार्यक्रम अधिकारी मुक्त इकाई डॉ.देवांशु गौतम, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शैलेश प्रसाद, और जिला संगठन डॉ. दिलीप पाठक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना शास.स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के रासेयो छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जी.एस. मर्सकोले एवं छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो.ज्योत्स्ना झारिया के मार्गदर्शन एवं स्वयंसेवक दीपक मेहरा के नेतृत्व में बाल हिंसा के विषय में स्कूल सेशन के माध्यम से बाल हिंसा उन्मूलन, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की उपयोगिता, बाल अधिकार का महत्व एवं शिक्षा से जुड़ने का सन्देश दिया गया। शासकीय माध्यमिक कन्या शाला के प्रधानपाठक श्रीमती अलका ठाकुर, एवं विभाग से शिक्षक श्रीमती बीना सोनी, स्वाति शर्मा, यशोदा बुनकर टीचर्स स्टाफ उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानपाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित किया स्कूल सेशन कार्यक्रम के माध्यम से बाल संरक्षण और बाल शिक्षा का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने इन स्कूल सेशन के माध्यम से प्रेरित हुए और जन-सामान्य तक बाल हिंसा उन्मूलन का संदेश पहुँचाने का प्रयास किया है।