क्रूड ऑयल हुआ महंगा, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली
इंटरनेशनल मार्केट में शनिवार को लंदन ब्रेंट क्रूड 87.63 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.34 प्रतिशत बढ़कर 81.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। लेकिन इस तेजी के बावजूद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में आज यानी रविवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। आइए जानते हैं अन्य शहरों में क्या रेट चल रहा है-
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।