पार्किंग लॉट में खड़ी इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, आस-पास की 3 गाड़ियां जलकर खाक
हैदराबाद
इन दिनों लोग इलेक्ट्रिक कारों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। लोगों के लिए कार कंपनियां अलग अलग मॉडल और उनकी सुख सुविधाओं का ख्याल रख रही हैं। लेकिन सेफ्टी को लेकर आज भी मुद्दा बना हुआ है। हाल ही में हैदराबाद के तेलंगाना में एक इलेक्ट्रिक कार ने आग पकड़ ली।
हैदराबाद के नुमाइश पार्किंग में शनिवार को भीषण आग लगने से तीन कारें जलकर राख हो गईं। आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी मच गई और लोगों आग पर काबू पाने की मशक्कत करने लगे। मगर यह आग 5 गाड़ियों तक फैल गई। हैदराबाद के एक प्रमुख कमर्शियल एरिया एबिड्स के एक अधिकारी के अनुसार, यहां एक इलेक्ट्रिक कार में आग लगने के बाद यह घटना हुई और बाद में पांच अन्य लोगों में फैल गई।
एबिड्स पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर बी प्रसाद राव ने कहा, "नुमाइश पार्किंग में एक इलेक्ट्रिक कार में आग लगने से तीन कारें जलकर राख हो गईं और तीन अन्य आंशिक रूप से जल गईं। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।"