November 27, 2024

राजधानी एक्सप्रेस में बम की झूठी खबर फैलाने पर वायुसेना का अधिकारी गिरफ्तार

0

 नई दिल्ली

राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की झूठी खबर देने के आरोप में भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मुंबई राजधानी एक्सप्रेस की रवानगी के दौरान कथित तौर पर बम होने की सूचना के बाद सुरक्षा अधिकारी मुस्तैद हो गए। मगर ट्रेन में बम होने की खबर झूठी निकली।

पुलिस के मुताबिक पीसीआर कमांड रूम ने शाम 4.48 बजे बम होने की कॉल के बारे में पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि ट्रेन शाम 4.55 बजे मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी। रेलवे और मध्य जिले के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। पुलिस ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल भी अभियान में शामिल हुआ, लेकिन ट्रेन में से कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरीश एच पी ने कहा, ''मोबाइल नंबर को ट्रैक किया गया और पता चला कि भारतीय वायु सेना में सार्जेंट सुनील (35) सांगवान ने कॉल की थी।'' 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांगवान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और रेलवे अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक सुनील सांगवान को मुंबई के सांताक्रूज में वायु सैनिक अड्डे पर अपनी तैनाती की जगह जाने के लिए ट्रेन में सवार होना था। 

पुलिस के अनुसार वह देर से आया और दिल्ली से ट्रेन के प्रस्थान में देरी करने के लिए रेलवे को नशे की हालत में फर्जी कॉल की। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ''कॉल करने वाले को कोच बी-9 सीट नंबर-1 से पकड़ा गया। उसकी पहचान उसके भारतीय वायुसेना के पहचान पत्र से हुई। उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।'' उन्होंने बताया, ''फोन कॉल करने वाले की चिकित्सा जांच की गई जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। कानून के तहत उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।'' 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *