November 27, 2024

राजधानी के मौसम का हाल, भारी पड़ रही है सुबह-शाम की ठंडक

0

भोपाल
राजधानी में इस समय उत्तरी और दक्षिणी हवाओं के बची लुका छिपी का खेल चल रहा है। इसके चलते दोपहर की गर्मी पर सुबह शाम की ठंडक भारी पड़ रही है। उत्तरी हवा चलने से सिहरन बरकरार है। रीवा, सतना में  मावठा गिरने लगा है।  हालत यह है कि अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ नमी आने लगी है।

इसके चलते बादल छाने लगे हैं। इससे जहां तापमान बढ़ने लगा है, वहीं मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में वर्षा भी होने लगी है। नमी के कारण उत्तर मध्य प्रदेश में कोहरा एवं धुंध भी छाने लगी है। इससे दृश्यता भी प्रभावित हो रही है।  पूर्वी मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक रीवा के सिरमौर में 4.2, सेमरिया में चार, मनगवां में तीन, मऊगंज में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई।

सतना के सोहावल में 3.6, रघुराजनगर में 2.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। कटनी के सिंगोड़ी में 1.5, विजय राघवगढ़ में एक एवं कटनी शहर में 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई।  रीवा में 50 मीटर, खजुराहो में 200 मीटर, ग्वालियर में 500 मीटर एवं भोपाल में 1500 मीटर दृश्यता रही। पश्चिमी मध्य प्रदेश में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। उधर हवा का रुख उत्तरी हो जाने से राजधानी में  न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री पर चल रहा है जबकि अधिकतम 29 डिग्री पर है।

ठंड से बचाव के लिए निगम ने जलवाए अलाव
राजधानी सहित पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है। कड़ाके की ठंड के चलते नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। अलाव की व्यवस्था विशेष रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पतालों के आसपास आटो स्टैंड, अस्पतालों के आसपास आटो स्टैंड एवं सार्वजनिक स्थान पर की है। मेयर मालती राय ने बताया कि निगम अमले द्वारा शहर में जेके रोड पुलिस चौकी, मिनाल चौकी, अयोध्या पुलिस थाना, अयोध्या नगर बी सेक्टर मार्केट, जिंदल मार्केट कोलुआ, भानपुर चौकी, शबरी नगर भागवत कथा, पीपुल्स माल के पास हॉकर्स कार्नर पर अलाव जलाए जाएंगे। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच, करोंद चौराहा, हाउसिंग बोर्ड चौराहा, छोला दशहरा मैदान हनुमान मंदिर के पास छोला दशहरा मैदान थाने के पास, हलालपुर बस स्टैंड, हलालपुर आटो स्टैंड आदि क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था निरंतर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *