आईआईएसएफ-2022 में 23 जनवरी के प्रमुख कार्यक्रम
भोपाल
भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में सोमवार 23 जनवरी को अनेक गतिविधियाँ होंगी। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम मुख्य पंडाल में 9 बजे से होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साइंस लिटरेचर फेस्टीवल में सुबह 11.30 बजे विज्ञान लेखक से मिलिये में- सर्न, जिनेवा की वैज्ञानिक डॉ. अर्चना शर्मा और डॉ. स्वाति तिवारी का व्याख्यान होगा। इसी तरह विज्ञान कवि सम्मेलन सुबह 11.45 बजे होगा। महोत्सव के तीसरे दिन न्यू एज टेक्नोलॉजी ‘विजन फॉर इंडियन इकोनॉमी इन नेक्स्ट 25 इयर्स – ए टेक्नोलॉजी पर्सपेक्टिव’ पर व्याख्यान, सुबह 11.15 बजे से होगा।