November 27, 2024

जैतहरी नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षद पद की मतगणना संपन्न

0

परिणाम घोषित,विजयी अभ्यर्थियों को प्रदान किए गए प्रमाण पत्र

अनूपपुर
नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्ड पार्षद पद के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 20 जनवरी 2023 को ईवीएम के जरिए संपन्न हुए मतदान में नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्ड पार्षद पद के लिए 66 अभ्यर्थियों ने चुनाव लड़ा जिसकी मतगणना सोमवार 23 जनवरी 2023 को प्रातः 9:00 बजे से  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में सुव्यवस्थित मतगणना का कार्य संपन्न किया गया इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री अनूप तिवारी उपस्थित थे एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक श्री केके त्रिपाठी के नेतृत्व में सुरक्षा के सख्त इंतजाम थे रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 1  से जयप्रकाश अग्रवाल(कॉंग्रेस), वार्ड क्रमांक 2 से ऋषभ लंहगीर (भाजपा) 3 से रविंद्र राठौर (भाजपा )वार्ड क्रमांक 4 से कैलाश मरावी(भाजपा),  वार्ड क्रमांक 5 से बिट्टी बाई कोल (भाजपा),वार्ड क्रमांक 6 से नारायण दास (निर्दलीय), वार्ड क्रमांक 7 से सुनीता जैन (भाजपा) वार्ड क्रमांक 8 से शकीला अब्दुल (कॉंग्रेस), वार्ड क्रमांक 9 से नवरत्नी विजय शुक्ला (भाजपा), वार्ड क्रमांक 10 से कविता लाला राठौर (कॉंग्रेस), वार्ड क्रमांक 11 से जानकी रजक (कॉंग्रेस), वार्ड क्रमांक 12 से उमंग अनिल गुप्ता (भाजपा), वार्ड क्रमांक 13 से राजकिशोर राठौर (कॉंग्रेस), वार्ड क्रमांक 14 से भूरी बाई भैना( निर्दलीय), वार्ड क्रमांक 15 से सविता नाथू राठौर (कॉंग्रेस), विजय घोषित किए गए हैं विजयी घोषित सभी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार जैतहरी श्री शशांक शेंडे टी आई जैतहरी श्री केके त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में निर्वाचन मे विजयी अभ्यर्थियों के समर्थक उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *