November 27, 2024

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को जनव्यापक बनायें – विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम

0

रीवा
किरण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित डायमंड होम्यो आवार्ड समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को जनव्यापक बनायें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके और इससे रोगों का उपचार बिना किसी रियेक्सन के संभव हो सके।

स्थानीय राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित आवार्ड समारोह में विभिन्न प्रदेशों से आये होम्योपैथी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धति की अपनी एक विशेषता है। समय के साथ स्वयं पर व अपनी चिकित्सा पद्धति पर विश्वास न करके हमने इसे बाहर खोजा जिसका परिणाम यह हुआ कि हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति विलुप्त होती गयी। आज जरूरत इस बात कि इसको रिसर्च व अन्य माध्यमों से आगे लाते हुए विश्वास के साथ अपनाया जाय। उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सकों से अपने ज्ञान का लाभ जन सामान्य तक पहुंचाने की अपेक्षा की। श्री गौतम ने कहा कि रीवा में होम्योपैथी कालेज की स्थापना के प्रयास किये जायेंगे।

कार्यक्रम को राजनारायण तिवारी ने संबोधित किया तथा संस्थान के संयोजक डॉ अभय मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर कुल सचिव होम्योपैथी डॉ. आयशा अली, श्रीमती विमलेश मिश्रा, नरेन्द्र शर्मा, संजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में होम्योपैथी चिकित्सक उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *