अमरकंटक नर्मदा जन्मोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन मे योगाभ्यास एवं ट्रैकिंग सुविधा का लिया जा सकेगा आनंद
अनूपपुर
मां नर्मदा की पावन उद्गम स्थली अमरकंटक में जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा मां नर्मदा के जन्मोत्सव के अवसर पर 27, 28 एवं 29 जनवरी 2023 को तीन दिवसीय विविध धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटक तथा जनजातीय परंपरा व प्रकृति से खुद को जोड़ने के लिए आयोजन के दौरान कार्यक्रम संयोजित किए गए हैं इसी के तहत अमरकंटक नर्मदा महोत्सव समिति 2023 द्वारा प्रतिदिन प्रातः 7:00 से 8:00 तक संपूर्ण स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की प्राचीन भारतीय पद्धति का योगाभ्यास अमरकंटक के मैकल पार्क में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुशल व दक्ष योग प्रशिक्षकों द्वारा आम जनों को कराया जाएगा योग शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक शांति एवं समन्वय प्राप्त करने का उत्कृष्ट माध्यम है अमरकंटक के रमणीय एवं सुरम्य वातावरण में योग करना अलौकिक आनंद प्रदान करता है जीवन के आपाधापी और दौड़ भरी जिंदगी से दूर आनंद की अनुभूति के लिए अमरकंटक पधार कर यहां की पवित्र जलवायु में खुद को खो कर खुद को पाएं अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2023 के तहत तीन दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक विंध्य एवं सतपुड़ा पहाड़ियों के संगम क्षेत्र में मैकल पहाड़ियों में स्थित अमरकंटक में एक अनूठी प्राकृतिक विरासत है सघन वन से आच्छादित क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता प्रकृति प्रेमियों के लिए उपहार है क्षेत्र की क्षमता से जन-जन को परिचित कराने हेतु अमरकंटक में शंभू धारा, पंचधारा, कपिलधारा, कबीर चबूतरा, धोनी पानी एवं सोनमुड़ा क्षेत्र में 4 ट्रेकिंग मार्ग बनाए गए हैं ट्रैकिंग मार्ग में वन विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में वन क्षेत्र में ट्रैकिंग कराई जाएगी अमरकंटक मे आयोजित तीन दिवसीय आयोजन के दौरान यहां आकर आयोजन के साथ ही योगाभ्यास तथा ट्रैकिंग गतिविधि का लाभ प्राप्त किया जा सकता है