वंदे भारत में सस्ता होगा टिकट, स्लीपर कोच लगाने की योजना
रायपुर
नागपुर से बिलासपुर तक दौड़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर भारतीय रेलवे बड़ी योजना बना रहा है। देशभर में इस ट्रेन के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इस वक्त देश में आठ वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही हैं। इस ट्रेन की टिकट को सस्ता करने के लिए स्लीपर कोच लगाने की योजना बनाई जा रही है। रेलवे मंडल के अधिकारियों का कहना है कि स्लीपर कोच लगने से ट्रेन का टिकट खुद ही सस्ता हो जाएगा। इससे आम यात्रियों को सफर करने का लाभ मिलेगा।
दिसंबर महीने से नागपुर से बिलासपुर तक 130 की रफ्तार से दौड़ रही वंदे भारत का नेटवर्क देशभर में बढ़ाने की कवायद में रेलवे बोर्ड जुटा हुआ है। चूंकि आठ वंदे भारत एक्सप्रेस देशभर में चल रही हैं,लिहाजा आम लोगों के लिए सफर को सस्ता करने के लिए वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच लगाने की योजना बनाई गई है।