October 3, 2024

 सफाईकर्मी की जुड़वा बेटियों ने नेशनल बेंच प्रेस में जीता गोल्ड मेडल

0

भोपाल
 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की दो जुड़वा बेटियों ने कमाल कर दिया है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शानदार प्रदर्शन कर दोनों ने नेशनल बेंच प्रेस में गोल्ड जीतकर जूनियर स्ट्रांग गर्ल्स का खिताब अपने नाम किया है. जानकारी के मुताबिक, रिया और प्रिया कल्याणे दोनों बहनों ने पहली बार किसी नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और सीधे गोल्ड ले आई. इनमें रिया से डेढ़ मिनट छोटी बहन प्रिया ने गोल्ड तो जीता ही साथ ही वह जूनियर स्ट्रांग गर्ल्स का खिताब भी जीत कर लाई हैं. रिया 57 किलो ग्राम वजन कैटेगरी में उतरती हैं तो डेढ़ मिनट छोटी प्रिया 63 किलो वजन वर्ग में हिस्सा लेती हैं. रिया ने 77.5 किलो वजन उठाया तो छोटी प्रिया ने 86 किलो वजन उठाया.

निजी कॉलेज में सफाईकर्मी है पिता
रिया-प्रिया के पिता सुरेश कल्याणे भोपाल के एक निजी कॉलेज में सफाईकर्मी हैं. वह परिवार के साथ पुरानी सिटी स्थित कवीटपुरा में रहते हैं. वह रोज अपनी दोनों बेटियों को लेकर मंत्रालय आते हैं, जहां सामने बने क्लब में वह प्रैक्टिस करती हैं. दोनों का एक ही दिन का जन्म है, इसलिए ऐज कैटेगरी भी एक ही है और दोनों का वजन भी एक जैसा बराबर ही रहता था. इसलिए किसी भी कैटेगरी में एक ही खेल सकती थी. इसलिए पिता ने छोटी वाली प्रिया की डाइट बढ़वा दी, ताकि उसका वजन बढ़ जाए और वह रिया से ज्यादा वजन वर्ग की कैटेगरी में उतर सके.

डाइट बढ़ाने से प्रिया का बढ़ा वजन
पिता सुरेश कल्याणे बताते हैं कि डाइट बढ़ने से प्रिया का वजन 60 से ऊपर हो गया और वह 63 किलो वेट कैटेगरी में उतरने लगी. दोनों ने अपने- अपने वजन वर्ग में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर फिर स्टेट और अब नेशनल में गोल्ड जीत लिए. दोनों आगे भी इस खेल में आगे बढ़ना चाहती हैं. वह कहती हैं कि मोहल्ले में ही एक नेशनल लेवल के पॉवर लिफ्टर रहते हैं राजेश शुक्रवारे. उन्हीं को देखकर उन्होंने पावरलिफ्टिंग खेलने का मन बनाया.अब दोनों ज्यादा से ज्यादा पदक जीतना चाहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *