जैतहरी में निर्दलीय बने किंगमेकर, 7पर बीजेपी ने किया कब्जा
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर परिषद में अंतिम परिणाम के दौरान निर्दलीय पार्षदों के सहारे ही अध्यक्ष की कुर्सी मिल पाएगी, यहां के मतदाताओं ने स्पष्ट बहुमत किसी भी राजनीतिक दल को नहीं दिया है। जानकारी के मुताबिक जैतहरी नगर परिषद में कुल 15 वार्ड हैं। जहां 7 पार्षद भाजपा के जीते हैं और 6 कांग्रेस के जीते हैं। जबकि 2 पार्षद निर्दलीय जीत कर आए हैं। इसलिए राजनैतिक लिहाज से निर्दलीय पार्षदों के बगैर किसी भी राजनीतिक दल का अध्यक्ष नहीं बन पाएगा। अब यह मंथन का विषय है कि निर्दलीय पार्षद किस खेमे में जाकर अध्यक्ष की कुर्सी का ताज पहनाते हैं।
जैतहरी नगर परिषद के 15 वार्डों की वोटों की गिनती शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी में आज सुबह 9:00 बजे से शुरू हुई थी। पार्षद पद के लिए 20 जनवरी को वोट पड़े थे। मतगणना के लिए 15 टेबिल लगाई गई थी।
नगर परिषद जैतहरी के 15 पार्षद पद के लिए वोट पड़ी थी। 15 पार्षदों के लिए 66 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 15 वार्डों के लिए 2755 पुरुष एवं 2574 महिलाओं ने वोट डाला था। कुल 5329 वोटर ने मतदान किया था। 80.83 प्रतिशत मतदान हुआ था।