बरोंदा में कबड्डी प्रतियोगिता, 16 टीमें ले रही है हिस्सा
रायपुर
युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम बरोंदा में हुआ। इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला,भाजपा धरसीवा मंडल के अध्यक्ष रोबिन साहू,प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ संध्या तिवारी, सरपंच श्रीमती दामिनी महिलांग, उप सरपंच भागवत साहू, पूर्व सरपंच खोमन लाल साहू, अध्यक्ष साहू समाज उमराव साहू, गोपेश साहू पार्षद, सुनील शर्मा जिला उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण युवा मोर्चा, ऋषभ वर्मा, निरंजन साहू व समस्त पंच गण ग्राम बरोदा उपस्थित थे।कार्यक्रम के आयोजक युवा गणेश उत्सव समिति बरोदा के सभी सदस्य खोमेश साहू, कोमल साहू, शिखर साहू, आर्यन साहू,अंकित साहू, नितीन साहू, ताम्रधव्ज साहू, तामेस्वर साहू, विकी साहू, राकेश विश्वकर्मा उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता मे कुल 16 टीम विभिन्न क्षेत्रों से भाग ले रही है,पहले दिन महिला वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया।
अपने संबोधन मे अंजय शुक्ला ने इस प्रकार के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि आज जिस प्रकार से हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही है निश्चित रूप से बहुत सराहनीय है। गांव में भी इतनी संख्या मे बेटियाँ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है चाहे वो खेल का क्षेत्र हो या पढाई का छत्तीसगढ़ का नाम देश ही नहीं अतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऊंचाइयों तक जायेगा। आने वाले समय में इन तमाम प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान छ़त्तीसगढ़ स्तर पर एक भव्य समारोह कर के किया जाएगा। इस आयोजन के प्रोत्साहन के लिये शुक्ला ने अपने तरफ से 11000 रुपए का नगद पुरस्कार व शील्ड देने की घोषणा की। इसी मंच पर कराटे की अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडी अंकिता साहू तथा राष्ट्रीय खिलाडी कराटे डिम्पल कुर्रे, निलाझी साहू, नीतू माकंर्डेय, लोकेस्वरी पटेल, नेहा तुकार्ने का सम्मान अंजय शुक्ला के द्वारा किया गया।