एक ही प्लेट में खाना खाती थी मां, मौत के बाद बेटे को वजह पता चली तो रो दिया
नई दिल्ली
एक ट्विटर यूजर ने अपनी दिवंगत मां के बारे में दिल को छू लेने वाली कहानी साझा की है। इस कहानी ने सोशल मीडिया पर लोगों की आंखों को नम कर दिया है। एक स्टील के प्लेट की तस्वीर को शेयर करते हुए विक्रम एस बुद्धनेसन ने बताया कि यह उनकी मां के लिए बहुत खास था। विक्रम ने साझा किया कि उसकी मां केवल उन्हें और उनकी भतीजी को उस थाली में खुद के साथ खाने की अनुमति देती थी। उनके निधन के बाद इसकी वजह जब सामने आई तो विक्रम काफी इमोशनल हो गए।
तस्वीर शेयर करते हुए विक्रम ने लिखा, "यह अम्मा की थाली है। पिछले 2 दशक से इसी में खाती थी.. छोटी सी थाली है। वह केवल मुझे और चुलबुली (श्रुति, मेरी भतीजी) को इसमें खाने दिया करती थी। उनके निधन के बाद ही मुझे अपनी बहन के माध्यम से पता चला कि इस थाली को मैंने 7 वीं क्लास में पुरस्कार के तौर पर जीता था। वो साल 1999 की बात है। इन 24 सालों में उन्होंने इसी थाली में खाना खाया था।"
विक्रम की कहानी से लोग हुए भावुक
विक्रम की कहानी ने कई लोगों को भावुक कर दिया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "मां का प्यार का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता।" दूसरे यूजर ने लिखा, "शुद्ध प्रेम की ऐसी लाखों कहानियां अभी भी गुमनाम हैं। उन सभी शानदार कहानियों में से यह एक है।"