विराट कोहली के पास 25 हजारी बनने का शानदार मौका, सचिन तेंदुलकर समेत इन दिग्गजों की सूची में होंगे शामिल
नई दिल्ली
भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में अभी तक नहीं चला है, मगर उनके पास सीरीज के आखिरी मुकाबले में परफॉर्म करने का शानदार मौका है। तीन मैच की इस सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है, ऐसे में कोहली पर किसी तरह का दबाव नहीं होगा और वह खुलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर आज कोहली के बल्ले से बड़ी पारी निकलती है तो वह दिग्गजों की सुची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। अगर कोहली आज शतक जड़ते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 रन पूरा कर लेंगे और वह ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र 6ठें खिलाड़ी बनेंगे।
25000 रन से एक शतक दूर कोहली
विराट कोहली ने अभी तक खेले 489 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 53.77 की लाजवाब औसत के साथ 24900 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम 129 अर्धशतक और 74 शतक दर्ज हैं। अगर कोहली आज के मुकाबले में 100 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह 25000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरा करने वाले दुनिया के 6ठें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
सचिन तेंदुलकर- 34357
कुमार संगाकारा- 28016
रिकी पोंटिंग- 27483
महेला जयवर्धने- 25957
जैक कैलिस- 25534
विराट कोहली- 24900
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कोहली ने मचाया था धमाल
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली के बल्ले ने जमकर आग उगली थी। पिछली तीन मैच की सीरीज में उन्होंने दो शतक जड़े थे और वह श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। कोहली को उनकी इस धमाकेदार परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।