September 24, 2024

 249 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास को नोएडा तैयार

0

 नोएडा
 निवेश और रोजगार की थीम पर 24 से 26 जनवरी 2023 नोएडा में राज्यस्तरीय यूपी दिवस का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए नोएडा के सेक्टर-33ए शिल्प हॉट में तैयारी की जा रही है। बीती रात तक कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, आग सुरक्षा, चिकित्सा, पाकिर्ंग, खानपान, पानी आदि व्यवस्थाएं भी पूरी की गई। यहां 249 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इस मौके पर प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और डीएम सुहास एलवाई निर्देश देते हुए कहा कि यूपी दिवस में अपने-अपने विभागों से संबंधित राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाए जाए। कार्यक्रम में निवेश एवं रोजगार पर आधारित सेमिनार एवं उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित किए जाएं।

24 जनवरी को सुबह 11 बजे आयोजन का शुभारंभ शास्त्रीय नृत्य शिव अराधना के साथ होगा। पहला कार्यक्रम 11 बजकर 10 मिनट से कृषि विभाग की ओर से अन्न दाता संवाद का आयोजन होगा। उप्र निवेश व रोजगार पर चर्चा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। स्थानीय कलाकारों की ओर से रागिनी गायन पेश किया जाएगा। इस मौके पर 1 हजार प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

25 जनवरी को सुबह 11 बजे से दो बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम मयूर नृत्य एंव फूलों की होली गोविंद तिवारी मथुरा द्वारा पेश किया जाएगा। राष्ट्र भक्ति पर आधारित म्यूजिक बैंड की प्रस्तुति होगी। दोपहर दो से शाम चार बजे से शिक्षा व स्वास्थ्य पर परिचर्चा होगी। शाम चार से रात्रि सात बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। लोक गायक नीता गुप्ता मेरठ, कथक नृत्य नाटिका माला शर्मा नोएडा, कवि सम्मेलन एवं मुशायरा विनीत चौहान दिल्ली, सवा बलरामुपरी बलरामपुर, हासिम, पूनम वर्मा द्वारा पेश किया जाएगा। गायक कैलाश खेर की भी प्रस्तुति होगी ।

26 जनवरी आयोजित होने वाले कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होंगे। गणेश वंदना (एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा) ऑर्केस्ट्रा (एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा), आनंद धारा (महामाया बालिका इंटरकॉलेज)। शिव स्त्रोत (महामया बालिका इंटर कॉलेज), शाम 3 बजे से नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण का प्रस्तुतीकरण। शाम 4 बजे पुलिस कमिश्नरेट की ओर से मिशन शक्ति पर प्रस्तुतीकरण, शाम पांच से सात बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम।

इस मौके पर नोएडा विधानसभा और दादरी विधानसभा के लिए 234.18 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इसमें नोएडा विधानसभा की 226.70 करोड़ और दादरी की 7.48 करोड़ की परियोजनाएं शामिल है। इसके अलावा दोनों विधान सभा क्षेत्र की 222.63 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसमें नोएडा की 151.52 करोड़ और दादरी विधानसभा की 63.63 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *