5 दिवसीय श्रीबालाजी मंदिर का 22 वां वार्षिक महोत्सव 31 जनवरी से
जगदलपुर
जिला मुख्यालय के धरमपुरा-चित्रकोट मार्ग पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी श्रीबालाजी मंदिर का 22 वां वार्षिक महोत्सव 31 जनवरी को शोभायात्रा के साथ आरंभ होगा तथा 4 फरवरी को महाआरती और भोग प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होंगा।
आन्ध्र समाज अध्यक्ष एम जयंत नायडू, बालाजी टेंपल कमेटी अध्यक्ष बी भानोजी राव और सुब्बाराव ने बताया कि 31 जनवरी की सुबह 6 बजे सुप्रभातम, नित्य आराधना के साथ वार्षिक उत्सव प्रारंभ होगा। दोपहर 2 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी।वार्षिक उत्सव में आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम के अर्चक द्वारा आन्ध्र के अर्चक पूजा करेंगे। प्रसाद भी आंध्र के रसोइया बनाएंगे, 1 फरवरी को महाअभिषेक, 2 फरवरी को स्वामी सत्यनारायण की सामूहिक कथा, 3 फरवरी को महिलाओं के लिए कुमकुम पूजा और 4 फरवरी को महाआरती पश्चात महाभण्डारा होगा।