November 12, 2024

 ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद ‘हाथ-पांव तोड़ो यात्रा,’ कांग्रेसी नेता के बयान पर बवाल

0

जबलपुर
 राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और प्रदेश कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के बाद पार्टी अब ‘हाथ-पांव तोड़ो यात्रा’ भी निकाल सकती है. जबलपुर कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने ‘हाथ-पांव तोड़ो यात्रा’ निकालने की बात कही है. उनके बयान के बाद अब प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. इस मामले में बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, 26 जनवरी को जबलपुर के अधारताल स्थित बिरसा मुंडा चौक में कांग्रेस ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ की शुरुआत की. कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े नेता, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, महापौर जगत बहादुर अन्नू के साथ ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन भी शामिल हुए थे. भाषण के दौरान ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन ने मंच से कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत जोड़ो’ हो गया, ‘हाथ जोड़ो’ हो गया और ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ भी हो गया. इसके बावजूद भी अगर हमारी सुनवाई नहीं होती तो जबलपुर में अब ‘हाथ-पांव तोड़ो यात्रा’ होगी.

    कांग्रेस का अगला अभियान “हाथ-पाँव तोड़ो” अभियान…

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान
जैन के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उनके इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इसे लेकर हंगामा शुरू कर दिया. संगठन के ग्रामीण अध्यक्ष राजमणि बघेल ने पुलिस में इसकी शिकायत की. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस गांधीवादी विचारों पर चलने का दावा करती है, लेकिन उसी के नेता हिंसा पर उतर आते हैं. कांग्रेस के युवराज भारत जोड़ो यात्रा निकालकर पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं, लेकिन उनके दिल में जनता के प्रति नफरत है. इसी का नतीजा है कि पार्टी के नेता हिंसात्मक बयान देकर शांति भंग करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.

पुलिस में हुई शिकायत
इस मामले में शहपुरा थाना प्रभारी श्याम लाल वर्मा का कहना है कि भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल ने कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जैन शब्दों से जनता को गुमराह कर रहे हैं. इस पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच शुरू कर दी है. वहीं, बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट कर कांग्रेस को घेरा है. सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस के नेता मर्यादित भाषा को भूलते जा रहे हैं. कांग्रेस के आलाकमान को ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *