November 12, 2024

मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी – कर्मचारी हुए सम्मानित

0

रायपुर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निदेर्शानुसार 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह सांस्कृतिक एवं पुरातत्व विभाग के सभाकक्षा में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संभागायुक्त श्री यशवंत कुमार और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

आयोजित कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश एवं आयोग द्वारा जारी किये गये गीत का श्रवण किया गया।इस दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिये अनुविभागीय अधिकारी (रा.)अभनपुर श्री निर्भय कुमार साहू,तहसीलदार अभनपुर श्री पवन सिंह ठाकुर, श्री विनय कुमार ताम्रकार सहायक प्रोग्रामर, श्री फूलचंद साहू सहायक ग्रेड-3, श्री राकेश कुमार साहू, तहसील कार्यालय आरंग, डॉ कामिनी बावनकर, परियोजना अधिकारी, हरीश कुमार देवांगन, सहायक प्राध्यापक, भरत देवांगन शिक्षक, डॉ. श्रद्धा मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, सुश्री उत्तरा विश्वकर्मा, उप अभियंता, श्रीमती रश्मि वर्मा, उप अभियंता, एच.यू.एम. तथा बी.एल.ओ. श्रीमती योगेश्वरी वर्मा, श्रीमती मेनका साहू, श्री महेन्द्र प्रसाद चेलक, श्री लच्छु राम बघेल, श्रीमती सत्यवती गिलहरे, श्रीमती खिलेश्वरी साहू, श्रीमती राजकुमारी विश्वकर्मा आदि को सम्मानित किया गया। संभागायुक्त एवं कलेक्टर के स्वच्छ मतदाता सूची निर्माण संबंधी उद्बोधन पश्चात अपर कलेक्टर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह समाप्ति की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *