फेसबुक पर सावरकर की तस्वीर डाल कांग्रेस नेता ने दी बधाई, फिर कहा- गलती हो गई
नई दिल्ली
राहुल गांधी और अन्य कांग्रेसी नेता शायद ही कभी वीडी सावरकर की आलोचना करने का मौका चूकते हों, लेकिन पार्टी को उस वक्त शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जब उनके एक नेता ने सावरकर की तस्वीर फेसबुक पेज पर डालकर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दे दी। जब उनका फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ तो उन्हें अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ा।
मामला केरल का है। यहां कसारगोड जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीके फैसल ने गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर फेसबुक पोस्ट में डाली थी। सेनानियों में वीडी सावरकर की तस्वीर भी थी। हालांकि फैसल को उस वक्त इसका इल्म नहीं हुआ। कुछ ही देर में उनकी फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने पोस्टर पर आपत्ति जताई तो कसारगोड जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पी के फैसल ने तुरंत अपना पोस्ट हटा दिया। उन्होंने कहा कि गलती पोस्टर के डिजाइनर ने की है। फैसल ने संवाददाताओं से कहा, "यह गणतंत्र दिवस के लिए पोस्टर के डिजाइनर द्वारा की गई गलती थी। मेरा फेसबुक अकाउंट मेरे कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा संभाला जा रहा था। हमने इसे ठीक कर दिया है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सावरकर जैसे लोगों का समर्थन करने की आवश्यकता नहीं है।"
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी हुई थी ऐसी गलती
पिछली घटना पिछले सितंबर में, एर्नाकुलम जिले में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई। जब यात्रा के स्वागत में लगाए गए 88 फुट लंबे बैनर पर सावरकर की एक तस्वीर दिखाई गई थी। अलुवा में बैनर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया था और गोविंद बल्लभ पंत और चंद्र शेखर आज़ाद के बीच सावरकर की छवि थी। जब इस गड़बड़ी की सूचना मिली, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सावरकर की तस्वीर के ऊपर महात्मा गांधी के पोस्टर लगा दिये। इस घटना को लेकर भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के चेंगमानद निर्वाचन क्षेत्र के अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया था।