November 25, 2024

सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार ने 100 दिन लगातार विद्युत उत्पादन का दूसरी बार बनाया रिकार्ड

0

भोपाल

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड की ताप विद्युत यूनिट द्वारा सतत विद्युत उत्पादन की श्रंखला में सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा के विद्युत गृह क्रमांक दो की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार ने दूसरी बार लगातार 100 दिन विद्युत उत्पादन कर नया रिकार्ड बनाया है। यह इकाई 18 अक्टूबर 2022 से लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है और गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को इसने 100 दिन पूर्ण कर लिए हैं। यह विद्युत इकाई इससे पूर्व भी 13 अप्रैल 2022 से 24 जुलाई 2022 तक लगातार 102 दिन तक विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बना चुकी है।

पावर जनरेटिंग कंपनी की विद्युत इकाइयाँ लगातार बना रहीं नए कीर्तिमान

कंपनी के विभिन्न ताप विद्युत गृहों की इकाइयों ने इससे पूर्व भी लगातार विद्युत उत्पादन करने के कीर्तिमान स्थापित किए हैं। सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की 600 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक एक 233 दिन, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक तीन ने 119 दिन, 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार ने 130 दिन और इसी इकाई ने लगातार 124 दिन और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की इकाई क्रमांक 10 एवं 11 द्वारा 100 से अधिक दिनों से विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान रचा है।

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई

सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा के विद्युत गृह क्रमांक दो की इकाई क्रमांक चार द्वारा लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन करने की अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे और पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत इकाई के समस्त अभियंतओं एवं कार्मिकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि समस्त विद्युत अभयिंता और कर्मी श्रेष्ठता के इस मापदंड को बरकरार रखते हुए भविष्य में नए कीर्तिमान रचेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *