BJP ने त्रिपुरा चुनाव के लिए जारी की 48 उम्मीदवारों की लिस्ट, बार्दोवाली से ही लड़ेंगे CM साहा
नईदिल्ली
त्रिपुरा चुनाव के लिए बीजेपी ने 48 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बार्दोवाली सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपत सीट से चुनाव लड़ेंगी.
18 जनवरी को हुआ था तारीखों का ऐलान
बता दें कि बीते 18 जनवरी को भारतीय निर्वाचन आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. तीनों राज्यों में पिछली बार की तरह दो चरणों में चुनाव होंगे. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा. तो वहीं, नगालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों में 2 मार्च को नतीजे आएंगे.
माणिक साहा टाउन बार्दोवाली सीट से लड़ेंगे चुनाव
मुख्यमंत्री बनने के बाद माणिक साहा ने टाउन बार्दोवाली सीट से ही उपचुनाव लड़ा था. इस उपचुनाव में माणिक साहा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को 6000 वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया था. सीएम माणिक साहा को कुल 17,181 वोट मिले थे.
बीते साल मई महीने में यानी विधानसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने बिप्लव देब को हटाकर डॉ. माणिक साहा को नया सीएम बना दिया था. माणिक साहा 6 साल पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी में आते ही माणिक को चार साल बाद प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी बने. उसके बाद उन्हें राज्यसभा के लिए भी भेजा गया था.
2020 से संगठन की कमान संभाल रहे थे माणिक साहा
2018 में त्रिपुरा में बीजेपी विधानसभा चुनाव जीती और बिप्लब देब को मुख्यमंत्री बना दिया गया. तब प्रदेश अध्यक्ष की कमान बिप्लब देब संभाल रहे थे. उसके बाद 2020 में पार्टी हाईकमान ने माणिक साहा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.
कौन हैं प्रतिमा भौमिक?
प्रतिमा भौमिक भारत सरकार की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. वह त्रिपुरा राज्य से पहली केंद्रीय मंत्री और उत्तर पूर्व की दूसरी महिला केंद्रीय मंत्री हैं. वह त्रिपुरा वेस्ट सीट से सांसद हैं. उन्हें जनवरी 2016 में त्रिपुरा के वर्तमान मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की टीम में राज्य महासचिव के रूप में शामिल किया गया था.