पठान की रिकॉर्डतोड़ कमाई 3 दिन में 300 करोड़ का कारोबार
पठान ने तीन दिन में भारत में 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने महज तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पठान' बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही है। दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर बंपर शुरूआत की थी। भारत में फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबर्दस्त बज बना हुआ है। इसके साथ ही विदेश में भी 'पठान' तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रही है, जिसकी बदौलत तीन दिनों में फिल्म दुनियाभर के बॉक्स आफिस पर 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करने में सफल रही है। यह हम नहीं बल्कि दुनियाभर से सामने आई फिल्म के कलेक्शन के शुरूआती आंकड़ों की रिपोर्ट्स कह रही हैं।
शाहरुख खान की पठान की रिकॉर्डतोड़ कमाई का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। 26 जनवरी को फिल्म ने 68 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। रिलीज के दूसरे दिन इतनी कमाई करने वाली ये पहली बॉलीवुड फिल्म है। वहीं तमिल और तेलुगु के आंकड़े मिला लिए जाए तो फिल्म का कुल सेकेंड डे कलेक्शन 72.5 करोड़ हो गया है। घरेलू बॉक्स आफिस पर दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 129 करोड़ हो गई है। पहले दिन 55 करोड़ का कलेक्शन कर पठान बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई थी। वर्ल्डवाइड कमाई देखें तो पठान ने दो दिन में 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म समीक्षकों की माने तो पठान अगर ऐसी ही कमाई करती रही तो आने वाले दिनों में कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है। बॉक्स आॅफिस इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, पठान ने दूसरे दिन लगभग 112 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। पहले दिन के 103 करोड़ के कलेक्शन को जोड़ लिया जाए तो फिल्म ने दो दिनों में 215 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं, साउथ रीजन के 6 करोड़ को और जोड़ लिया जाए तो फिल्म की कुल कमाई 221 करोड़ से अधिक हो गई है।