सामूहिक अनाचार के चार आरोपी गिरफ्तार
कोंडागांव
जिले के चिलपुटी निवासी पीड़िता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 24 जनवरी रात देवडोबरा का रहने वाला राजेश सोरी ने शादी कार्यक्रम में जाना हैं, कहकर पीड़िता को अपने मोटरसाइकिल से देवडोबरा ले गया। ग्राम देवडोबरा में आरोपी राजेश ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने खेत ले गया और उसे बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती अनाचार किया। अगले दिन राजेश सोरी ने गांव के अपने 3 अन्य साथी नमाजी, साधु व बंशी को भी वहां बुलाया। जिन्होंने भी पीड़िता के साथ अनाचार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 35, धारा 342, 376(घ), 506, 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया गया।
जिले में सामूहिक अनाचार जैसे मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु एडिशनल एसपी सोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में एसडीओपी निमीतेश सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम गठित कर संभावित स्थानों पर रवाना किया गया। पुलिस द्वारा ग्राम चिलपुटी, देवडोबरा पारा में घेराबंदी कर सभी 4 आरोपियों राजेश कुमार, नमाजी मंडावी, साधुराम सोरी व बंसीलाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को कार्यवाही उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां न्यायालय के आदेश पर सभी 4 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।