जैजैपुर थाना के कारीभावर में हैड ग्रेनेड बम मिलने से मचा हड़कम्प
जैजैपुर
जैजैपुर अंतर्गत कारीभावर के बीच बस्ती में कुछ बच्चे ने एक हैंड ग्रेनेड बम जिसमे जंग लगा हुआ था उसमें खेल रहे थे तो कुछ जानकार लोग पुलिस को सूचना दिए जिससे तत्काल पुलिस विभाग में हड़कम मच गया और मौके पर पुलिस टीम रवाना हुए एवं पहुच कर जप्त बनाया जब हेन ग्रेनेट बम की जांच करवाया तो पता चला कि डिस्पोज बम है तब पुलिस विभाग एवं ग्रामीणों को राहत मिले क्या है
यह एक विस्फोटक हथियार है जिसे आमतौर पर हाथ से फेंका जाता है जिसे हथगोला भी कहा जाता है,लेकिन राइफल राइफल ग्रेनेड के रूप में या ग्रेनेड लांचर के थूथन से एक शेल विस्फोटक प्रक्षेप्य को भी संदर्भित कर सकता है । एक आधुनिक हैंड ग्रेनेड में आमतौर पर एक विस्फोटक चार्ज फिलर, एक डेटोनेटर तंत्र, डेटोनेटर को ट्रिगर करने के लिए एक आंतरिक स्ट्राइकर और एक कोटर पिन द्वारा सुरक्षित सुरक्षा लीवर होता है।. उपयोगकर्ता फेंकने से पहले सुरक्षा पिन को हटा देता है, और एक बार ग्रेनेड हाथ से छूट जाता है तो सुरक्षा लीवर निकल जाता है, जिससे स्ट्राइकर को एक प्राइमर को ट्रिगर करने की अनुमति मिलती है जो फ्यूज को प्रज्वलित करता है कभी-कभी देरी तत्व कहा जाता है जो डेटोनेटर को जला देता है और विस्फोट कर देता है।
कारिभावर में हैंड ग्रेनेड बम मिला है वह भी डिस्पेज है लगता है नदी से बहकर आया रहा होगा जिसको बच्चे खेलने के लिए उठा ले आया था
मथुरा मन्नेवार , प्रभारी थाना प्रभारी, जैजैपुर