बुधनी में बनेगा 400 करोड़ रुपए से मेडिकल कालेज, जल्द होगा शिलान्यास
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बुधनी में 400 करोड़ रुपए का अत्याधुनिक और सर्व-सुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। वे जल्द ही शिलान्यास के लिए बुधनी आएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बुधनी का सर्वांगीण विकास होगा। बुधनी इस समय स्वच्छता में प्रदेश में 5 वें नंबर पर है। इसे पहले नंबर पर लाना है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बुधनी में विकास का महायज्ञ चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि यहां सड़कों का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ नर्मदा से प्रार्थना है कि मैं जन-सेवा, विकास और कल्याण के कार्य पूरी क्षमता से कर सकूँ तथा सभी को माँ नर्मदा की कृपा मिले। उन्होंने कहा कि पर्यावरण-संरक्षण और माँ नर्मदा के प्रवाह को सतत बनाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिक अधिकाधिक पौध-रोपण करें। अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण जरूर करें।