November 24, 2024

शिक्षक भर्ती: शिक्षक भर्ती: पात्रता परीक्षा आवेदन 30 जनवरी से

0

भोपाल
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गई है।  माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल, संगीत, गायन व वादन) के लिए आवेदन 30 जनवरी से शुरू होंगे।  जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अंतिम तारीख शुक्रवार तक थी।  इनके आवेदन में संशोधन करने की आखिरी तारीख एक फरवरी है।  इसके लिए अब तक करीब दो लाख आवेदन आ चुके हैं।  उधर, अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के साथ 50 से  100 रुपए अधिक देने पड़ रहे हैं।  इससे वे परेशान हैं। बता दें कि मप्र कर्मचारी चयन मंडल की ओर से आयोजित इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को दो बार परीक्षा देना होगी।  

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का नीलम पार्क में धरना
राजधानी के नीलम पार्क में  शनिवार को भोपाल जिले की करीब 1500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना और प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन मप्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की ओर से किए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन का हिस्सा है।  प्रदेश महामंत्री ने बताया कि हमारा प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष रस्तोगी से मिला और मांगों के संबंध में उन्हें अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *