थाना घेराव के बाद अभिषेक सूरज नरेडी आत्महत्या मामले पुलिस ने दर्ज किया अपराधिक मामला
डोंगरगढ़
जयस्तंभ चौक निवासी गणेश नरेडी के पुत्र अभिषेक सूरज नरेडी आत्महत्या के मामले के पुलिस द्वारा सुसाइड नोट में उल्लेखित आरोपियों के नाम के बावजूद 13 दिन तक पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज न होने पर व्यापारिक संगठन व अग्रवाल समाज के लोगों ने शनिवार को थाने का घेराव किया।जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सुसाइड नोट के लिए आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर जांच का आश्वासन दिया।
पुलिस ने 13 दिन बाद परिजनों के साथ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा थाने का घेराव व मामले में चल रही कार्यवाही में बरती जा रही लापरवाही का आरोप लगाकर किये गये घेराव के साथ ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रभात पटेल व थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार ने मृतक के सुसाइट नोट में दिये गये तथ्य के आधार पर अपराधिक मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया हैं। लगातार 4 घंटे तक सामाजिक स्तर पर पुलिस अधिकारियों की चली बहसबाजी के बाद थाने में अग्रवाल समाज के अलावा बड़ी तादात में गांव के लोग एवं मीडियाकर्मी भी एकत्रित हुए। रायपुर युवा अग्रवाल मंच के संरक्षण एवं मंच के एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, छग युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक एवं पूर्व डायरेक्टर कृषि बीज निगम हरिवल्लभ अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मृतक के घर जाकर उनके पिता गणेश नरेडी से सौजन्य मुलाकात की।