महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित कार्यक्रम में बोले CM योगी – सफल नहीं होगी अवैध मतांतरण वालों की मंशा
लखनऊ
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बीते सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव में आयोजित अखिल भारतीय हिन्दू (All India Hindu) गोर, बंजारा और लबाना समुदाय के कुंभ कार्यक्रम में शामिल हुए है। जहां पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए अवैध मतांतरण की बात की। उन्होंने कहा कि अवैध मतांतरण (illegal conversion) कराने वालों की मंशा कभी सफल नहीं होगी। सीएम ने कहा कि हमें सनातन धर्म पर गौरव करना चाहिए। ऐसा कहते हुए सीएम ने अवैध मतांतरण में सक्रिय संस्थाओं व संगठनों को करारा जवाब दिया है।
इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म, विश्व में मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। सनातन धर्म के साथ छेड़छाड़ करने का मतलब मानवता के साथ खिलवाड़ है। जो लोग अवैध मतांतरण के माध्यम से राष्ट्रांतरण की कुत्सित मंशा के साथ भारत के अंदर कार्य करना चाहते हैं, उनकी मंशा कभी सफल नहीं होने वाली। योगी ने कहा कि जो सभी प्रकार की कामनाओं और सिद्धियों की पूर्ति कर दे, वही कुंभ का भाव है। उन्होंने कहा कि बंजारा कुंभ ने यह साबित कर दिया है कि वो भारत माता की रक्षा करने, उसके पूज्य संतों, ऋषियों, महापुरुषों व क्रांतिवीरों के संकल्प को अब धर्म जागरण के माध्यम से सिद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचाएगा।