September 22, 2024

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा कल से, कंट्रोल रूम आज से शुरू; एग्जाम से पहले जान लें जरूरी नियम

0

बिहार  
बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर वार्षिक परीक्षा एक फरवरी (बुधवार) से शुरू होगी। इसके लिए राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस साल 13 लाख  18 हजार 227 परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड का एग्जाम दे रहे हैं। इसमें 6,81,795 छात्र और 6,36,432 छात्राएं शामिल हैं। हर दिन दो पाली में परीक्षा ली जाएगी। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। परीक्षा संबंधित सारी सुविधाओं के लिए बिहार बोर्ड द्वारा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक कंट्रोल रूम खोला गया है। 

पहली बार इंटर परीक्षार्थियों की पहचान के लिए यूनिक आईडी दी गई है। इससे फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान आसानी से हो जाएगी। यह जानकारी बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। पहले दिन प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। प्रथम पाली 9.30 बजे से 12.45 बजे तक और द्वितीय पाली में 1.45 से पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक केंद्र पर प्रवेश मिलेगा।

बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम के नियम

    परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक ही एग्जाम सेंटर पर प्रवेश मिलेगा 
    कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, व्हाइटनर आदि ले जाना वर्जित 
    परीक्षा खत्म होने के बाद ही एग्जाम सेंटर से बाहर निकलने की अनुमति 
    परीक्षार्थी साथ में प्रवेश पत्र और बॉलपेन ही लेकर जाएंगे
    प्रवेश पत्र गुम होने पर भी परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी 
    जूता-मोजा में परीक्षा देने की अनुमति नहीं 
    हर केंद्र पर हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी 
    हर केंद्र पर धारा 144 लागू 
    हर एग्जाम सेंटर पर वीडियोग्राफी होगी 
    परीक्षार्थी की तीन बार जांच होगी

इंटर एग्जाम के लिए आज से काम करेगा कंट्रोल रूम,फोन नंबर जारी

इंटर परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम 31 से 11 फरवरी के शाम 6 बजे तक काम करेगा। परीक्षार्थी कोई दिक्कत होने पर 0612-2219810, 2219234, 9470001389, डायल-100, 0612-2226916, 9934570063, 7903552332 या 8709491471, 0612-2232257, 2232227 और फैक्स संख्या-0612-2222575 आदि नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *