बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने बड़ी चिंता, इस वजह से BPL 2024 के लिए नहीं मिल रहा स्लॉट
नई दिल्ली
जैसे भारत में आईपीएल होता है, पाकिस्तान में पीएसएल, ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग, वैसे ही बांग्लादेश में बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) का आयोजन हर साल पर हो रहा है, लेकिन बांग्लादेश में आयोजित होने वाली इस टी20 लीग के 2024 के सीजन को लेकर संदेह पैदा हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी का मानना है कि उनके पास बीपीएल 2024 का आयोजन करने के लिए स्लॉट नहीं है।
बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने आगामी आम चुनाव के कारण बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अगले संस्करण के आयोजन पर संदेह जताया, जो देश का एकमात्र फ्रेंचाइजी-बेस्ड टी20 टूर्नामेंट है। क्रिकबज के मुताबिक, बीपीएल के अगले चक्र के लिए सात टीमों की घोषणा करते हुए बीसीबी ने टूर्नामेंट के लिए तारीखें भी तय की थीं, लेकिन अब अगले सीजन के आयोजन पर संदेह पैदा हो गया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीपीएल 2023 के लिए 6 जनवरी से 16 फरवरी तक, बीपीएल 2024 के लिए 6 जनवरी से 17 फरवरी तक और बीपीएल 2025 के लिए 1 जनवरी से 11 फरवरी तक की विंडो निर्धारित की थी। हालांकि, बीसीबी के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें बीपीएल की तारीखों में बदलाव करना पड़ सकता है, क्योंकि यह एसए20, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश और यूएई की आईएलटी20 जैसी लीगों से टकरा रही हैं।
बीपीएल की तारीखों में बदलाव करने के पीछे का कारण ये भी है कि फ्रेंचाइजियों के लिए अपने टूर्नामेंट में खेलने के लिए छोटे प्रारूप के प्रसिद्ध क्रिकेटरों को लाना मुश्किल हो गया है। नजमुल ने कहा कि जनवरी 2024 में होने वाले आगामी आम चुनावों के कारण इस समय उन्हें अगले बीपीएल के लिए स्लॉट पाने में मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा मुद्दों के कारण बीपीएल को दो भागों में खेलना होगा।