इटावा में छात्रा से छेड़छाड़, विरोध पर बाइक पर बैठा अपहरण का प्रयास
इटावा
इटावा में बकेवर से व्यासपुरा स्कूल में पढ़ने जा रही 11वीं की छात्रा के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे घसीटकर जबरन बाइक पर बैठाकर अगवा करने की कोशिश की। छात्रा के चिल्लाने पर पास में स्थित ईंट-भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर दौड़ पड़े, जिस पर बाइक सवार भाग निकले। पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ लिया है।
कस्बे में रहने वाली अनुसूचित जाति की एक किशोरी सोमवार सुबह नौ बजे स्कूल व्यासपुरा जा रही थी। ईंट-भट्ठा के पास एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन युवक उससे छेड़छाड़ करने लगे। इसका छात्रा ने विरोध किया तो युवकों ने जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने का प्रयास किया। इस पर छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। छात्रा की आवाज सुनकर भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर दौड़ पड़े। मजदूरों को आता देख बाइक सवार युवक छात्रा को धमकी देकर भाग निकले। खबर मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए, छात्रा के घटना बताने पर पिता ने थाने जाकर युवकों के खिलाफ तहरीर दी। तीनों आरोपितों की पहचान कस्बे के मुस्लिम युवकों के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एक आरोपित को पकड़ा गया है बाकी दोनों की तलाश की जा रही है।