September 22, 2024

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड विकास सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

0

रीवा
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2 वाटरशेड विकास सलाहकार समिति की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वार्षिक कार्य योजना 2022-23 हेतु परियोजना एक मऊगंज के लिये 371.4 लाख रूपये तथा हनुमना के लिये 733.96 लाख रूपये का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार परियोजना प्रारंभ से अब तक कराये गये कार्यों के वित्तीय एवं भौतिक प्रगति एवं प्रोजेक्ट दो में 24.11 प्रतिशत प्रगति की जानकारी दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि लक्ष्य अनुरूप कार्य कर प्रगति लायें।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में परियोजना दो में 41 लाख रूपये से कस्टम हायरिंग सेंटर बनाने के लिये वित्तीय नियोजन पर चर्चा हुई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देश दिये कि अमृत सरोवर निर्माण में प्रगति लायें तथा निर्माण हेतु तकनीकी प्रतिवेदन आगामी 4 फरवरी तक अनिवार्यत: प्रस्तुत करें। उन्होंने मऊगंज परियोजना में निर्माणाधीन 7 अमृत सरोवर का कार्य 28 फरवरी तक पूरा करने हेतु निर्देशित किया।

कंटूर ट्रंच एवं फार्म पाण्ड के निर्माण को शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश बैठक में दिये गये। बैठक में माइक्रो वाटरशेड कमेटी पिपराही एवं अटरिया शिव प्रसाद के प्रस्तावित कार्यों की चर्चा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत कराये जाने वाले कार्यों का विस्तार से प्रस्तुतीकरण करें तथा ऐसे कार्य लिये जांय जो उपयोगी हों। इस दौरान मुर्गीपालन के लिये प्रोजेक्ट अनुसार कार्य योजना बनाकर कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि माइक्रो वाटरशेड कमेटियों के विकास खाते में लक्ष्य अनुरूप राशि जमा कराया जाना सुनिश्चित करें। माइक्रो वाटरशेड कमेटी भाटी जंगल में चयनित अमृत वन इको पार्क पर भी चर्चा की गई।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि भू जल संरक्षण व जल संग्रहण के संबंध में वाटरशेड कमेटी के सदस्यों तथा क्षेत्र के सचिव व ग्राम पंचायत सहायक की एक कार्यशाला का आगामी सभा में आयोजन किया जायेगा। जिसमें विषय विशेषज्ञ अपने अनुभव व सुझाव देंगे जिससे जागरूक होकर वाटरशेड के सदस्य तथा सचिव व जीआरएस उपयोगी संरचनाओं का निर्माण करा सकें। बैठक में डॉ. संजय सिंह ने परियोजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति व वित्तीय प्रगति के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *