सरकारी कंपनी ने Q3 नतीजों के साथ डिविडेंड का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट 10 फरवरी से पहले
नई दिल्ली
इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC Limited) ने अपने तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इस सरकारी कंपनी की बोर्ड की मीटिंग कल यानी 30 जनवरी 2023 को हुई थी। जिसके बाद दिसंबर तिमाही के नतीजे और डिविडेंड का ऐलान हुआ। बता दें, कल यानी सोमवार को 0.83 प्रतिशत की उछाल के साथ 116.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
कितना मिलेगा डिविडेंड?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर दूसरा अंतरिम डिविडेंड 3.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 9 फरवरी, दिन गुरुवार तय किया गया है। जबकि इस मुनाफे का भुगतान योग्य निवेशकों को 28 फरवरी 2023 को किया जाएगा।”
इस आईपीओ ने बाजार में की धमाकेदार एंट्री, निवेशक पहले दिन ही मालामाल
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की नेट इनकम 9,660.06 करोड़ रुपये हुआ। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट इनकम 9573.69 करोड़ रुपये हुआ था। यानी साल दर साल के हिसाब से देखें तो पीएसयू कंपनी के नेट इनकम में 0.90 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इसके अलावा खर्च तीसरी तिमाही में 6185.24 करोड़ रुपये हुआ। बता दें, REC का नेट प्रॉफिट दिसबंर तिमाही में 2,878.08 करोड़ रुपये हुआ है।
बीते 6 महीने में इस पीएसयू कंपनी के शेयरों में 16 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि एक साल पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया होगा उसका रिटर्न अबतक 11.65 प्रतिशत बढ़ गया होगा। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 126.25 रुपये और 52 वीक लो 82.24 रुपये है।