April 17, 2025

धमाकेदार कॉन्टेंट के साथ OTT पर आ रहीं वाणी कपूर

0

कई दिनों से एक्ट्रेस वाणी कपूर बड़े पर्दे से गायब हैं। लेकिन अब वो OTT पर अपने नए अंदाज में आ गई हैं। वह फिलहाल सातवें आसमान पर हैं। हमें ट्रेड के करीबी सूत्रों से पता चला है कि वाणी एक वेब शो करने के लिए तैयार हो रही हैं। शो को यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) बना रहे हैं और 'मर्दानी' के लेखक गोपी पुथरान मेगाफोन इसमें साथ देंगे। वाणी और गोपी ने शो में काम करना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने उनके साथ स्क्रिप्ट को लंबे समय तक पढ़ा है।

गोपी ने आदित्य चोपड़ा को वाणी कपूर का नाम सुझाया और आदित्य ने अंतिम सहमति दी। इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी। शो का एक बड़ा हिस्सा मुंबई में शूट किया जाएगा। एक सूत्र ने कहा, 'वाणी केवल उन प्रोजेक्ट की तलाश में हैं जहां वह याद रखने के लिए एक प्रदर्शन दे सकें। उन्हें एक चुनौती पसंद है और वह अपनी एक्टिंग में पूरी तरह से उतरती हैं। उन्होंने 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में यह शानदार प्रदर्शन किया।'

सूत्र ने आगे कहा, 'जबकि वह थिएटर को तरजीह देती हैं, वह खुद को अच्छे डिजिटल प्रोजेक्ट्स में देखती हैं। यह एक किरकिरा, धारदार क्राइम थ्रिलर है जिसे YRF बना रहा है। यह एक शानदार कॉन्टेंट है और इसके बारे में वो बेहद एक्साइटेड हैं। वे इसको ऐसे पैमाने पर लाएंगे जो लोगों को आश्चर्यचकित कर देगा।'

सूत्र ने कहा, 'गोपी साफ थे कि वह किसी ऐसे को कास्ट करना चाहते थे जो ओटीटी में ताज़ा हो। वह एक ठोस कलाकार चाहते थे जो इस रोमांचक थ्रिलर में खुद को पकड़ सके और शानदार काम कर सके। गोपी को इसे टाइटल देने के लिए एक कलाकार की जरूरत थी। उन्होंने हमेशा वाणी की फिल्मों में उनके काम की सराहना की है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed