दो माह में 2 लाख से अधिक पर्यटकों से गुलजार रहा हनुवंतिया
भोपाल
हनुवंतिया में 28 नवंबर 2022 से आयोजित जल महोत्सव का का समापन हो गया है। पर्यटन विभाग द्वारा चलाए गए महोत्सव में दो माह में रिकॉर्ड 2 लाख पर्यटक पहुंचे। टेंट सिटी में भी 5 हजार से अधिक परिवारों ने ठहरकर क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं रोमांचक गतिविधियों का आनंद लिया। सांस्कृतिक आयोजनों और रोमाचंक गतिविधियों ने जल महोत्सव को यादगार बना दिया।
गौरतलब है कि 28 नवम्बर को महोत्सव का शुभारंभ पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर द्वारा किया गया था। मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटकों को गंतव्य भ्रमण के साथ पर्यटन का 360 डिग्री अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया जल महोत्सव अब वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी उभर रहा है। पहली बार हनुवंतिया में सगाई, शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रम भी हुए। केरल के प्रसिद्ध कैराली ग्रुप द्वारा स्थापित वेलनेस सेंटर को भी सकारात्मक प्रतिसाद मिला। स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्जरी रीगल सीरीज बोट, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, हॉट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग सहित विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों ने पर्यटकों को रोमांचित किया।