September 22, 2024

सुब्रत राय सहित 8 पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 92 करोड़ रूपए हड़पने का आरोप

0

भोपाल
निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़पने के आरोपों के बीच देश के विभिन्न राज्यों में सहारा इंडिया कंपनी और इनके प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ आए दिन नवीन केस दर्ज हो रहे हैं। इसके साथ ही उन पर गंभीर आरोप भी लग रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी सहारा इंडिया कंपनी सहित चेयरमैन सुब्रत रॉय सहित पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। सहारा इंडिया कंपनी सहित प्रमुख सुब्रत राय और अन्य अधिकारियों पर धारा 420, 409 और 120 बी के तहत FIR दर्ज किया गया है।

सुब्रत राय सहित 8 लोगों पर धोखाधड़ी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज

सुब्रत राय और उनकी कंपनी सहारा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। एमपी नगर थाना पुलिस द्वारा सहारा कंपनी के चेयरमैन सुब्रत सहारा उनकी कंपनी के मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय प्रबंधक, जोन प्रबंधक समेत कंपनी के निदेशक मिलाकर करीब 8 लोगों पर धोखाधड़ी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिन 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसमें कंपनी के चेयरमैन और संस्थापक सुब्रत रॉय के अलावा जोनल प्रबंधक शिवाजी सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव निदेशक बीके श्रीवास्तव व अलख सिंह, करुणेश अवस्थी और दिनेश कुमार श्रीवास्तव शामिल है।

83 निवेशकों ने सहारा के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

83 निवेशकों ने सहारा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। निवेशकों का कहना है कि कंपनी द्वारा कई योजनाओं के नाम पर उनसे निवेश कराया गया था लेकिन इस समय अवधि और मेच्योरिटी डेट पूरी होने के बाद भी निवेशकों के करीब 91 करोड़ राशि का भुगतान नहीं किया गया है। कंपनी निवेशकों के 91 करोड़ रुपए लौटाने को राजी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *