September 22, 2024

पैथालॉजी का राज्य स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 4 व 5 फरवरी

0

रायपुर
पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के पैथालॉजी विभाग के आतिथ्य में पैथालॉजी का छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दो दिवसीय 17वाँ वार्षिक अधिवेशन 4 व 5 फरवरी 2023 को आयोजित किया जा रहा है। महाविद्यालय परिसर में स्थित नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सम्पन्न होने वाले इस महत्वपूर्ण कान्फ्रेन्स में छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 150 शासकीय एवं निजी पैथालॉजिस्ट भाग लेंगे। इसके औपचारिक शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक चन्द्राकर और मुख्य आतिथ्य आर. प्रसन्ना, सचिव स्वास्थ्य करेंगे। इनके अतिरिक्त संचालक स्वास्थ्य शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त, अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया, अधीक्षक डॉ. एस.बी.एस. नेताम, छत्तीसगढ़ पैथालॉजी संघ (आई.ए.पी.एम.सी.जी.) के अध्यक्ष डॉ. रेणुका गहिने और सचिव डॉ. जयन्ती चन्द्राकर उपस्थित रहेंगे।

अधिवेशन के आयोजन अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अरविन्द नेरल ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में तिरूनवेली मेडिकल कॉलेज तमिलनाडु के डॉ. के. स्वामीनाथन ब्रेस्ट लीजन्स के निडिल कोर बायोप्सी और डमेर्टाइटिस की हिस्टोपैथोलॉजी पर अपने व्याख्यान देंगे। बेंगलुरु के किदवई मेमोरियल आंकोलॉजी संस्था की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुमा शेषाद्री एंडोमेट्रियल बायोप्सी और एंडोमेट्रियल ट्यूमरस के मॉलेक्युलर अपडेट पर अपने विचार रखेंगी। हैदराबाद के एल.व्ही. प्रसाद नेत्र संस्थान के पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. डी.के. मिश्रा आँखों के विभिन्न हिस्सों की हिस्टोपैथोलॉजी पर अपनी प्रस्तुति देंगे। नागपुर के प्रसिद्ध हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. अविनाश पोफली माइलोप्रॉलिफरेटिव डिसआॅर्डर और पेरिफेरल स्मीयर्स पर अपने अनुभव साझा करेंगे। इनके अलावा राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रेणुका गहिने इनफर्टिलिटी पर और प्रोफेसर डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी कुछ विशेष हिस्टोपैथोलॉजी केसेस प्रस्तुत करेंगी। चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के पैथोलॉजी विभाग के शिक्षक हिस्टोपैथोलॉजी में हो रहे नवाचार पर चर्चा करेंगे। पैथोलॉजी में एम.डी. कर रहे स्नातकोत्तर विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अवधारणा विकसित करने और उनके उत्साहवर्धन के लिये उन्हें फ्री- पेपर, पोस्टर प्रेजेंटेशन और पैथोलॉजी क्विज में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा और विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

इस वृहद वैज्ञानिक व शैक्षणिक अधिवेशन के सफल क्रियान्वयन के लिये आयोजन समिति बनायी गई है। डॉ. अरविन्द नेरल आयोजन अध्यक्ष, डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी आयोजन सचिव, डॉ. चन्द्रकला जोशी सह सचिव है। समिति के अन्य सदस्य हैं – डॉ. वर्षा पाण्डेय, डॉ. अमित कुमार भारद्वाज, डॉ. विजय कापसे, डॉ. वनिता आदिले, डॉ. रीति शर्मा, डॉ. रूचि वर्मा, डॉ. कस्तूरी मंगरूलकर, डॉ. विकास बाम्बेश्वर, डॉ. अनुभव चन्द्राकर, डॉ. सरोज कुमारी, डॉ. सूदित पाल, डॉ. पुष्कर चैधरी, डॉ. अविरल मिश्रा, डॉ. मेघा वर्मा, डॉ. सरिता ठाकुर, डॉ. मिलौनी लांजेवार। अधिवेशन के समापन पर एसोसिएशन की सामान्य सभा होगी जिसमें आगामी वर्ष के लिये पदाधिकारियों का मनोनयन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *