जो बाइडेन ने पीएम मोदी को राजकीय यात्रा पर किया आमंत्रित, अमेरिकी संसद को कर सकते हैं संबोधित
अमेरिका
सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर है, कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस साल गर्मी के महीने में राजकीय यात्रा पर अमेरिका आमंत्रित किया है। पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि पीएम मोदी को अमेरिका आने का आमंत्रण मिलने की रिपोर्ट है। पीटीआई ने कहा है, कि बाइडेन के आमंत्रण को सैद्धांतिक तौर पर स्वीकार कर लिया गया है और अब देशों देशों के अधिकारी पारस्परिक तौर पर सुविधाजनक तारीखों पर काम कर रहे हैं और कई सूत्रों ने बताया है, कि पीएम मोदी की संभावित यात्रा को लेकर फिलहाल सारी प्लानिंग प्रारंभिक चरण में है।
पीएम मोदी जा सकते हैं अमेरिका
भारत इस साल कई अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहा है, जिसमें सबसे अहम जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है, जिसका आयोजन इस साल सितंबर में होगा, जिसमें कई वैश्विक नेताओं के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे, लिहाजा पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि दोनों देशों के अधिकारी जून या जुलाई महीने में किसी उपयुक्त तारीखों की तलाश कर रहे हैं, जो अमेरिका के दोनों सदन, हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव और सीनेट, दोनों का सत्र चलता है। माना जा रहा है, कि उस वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों या घरेलू कार्यक्रमों की वजह से व्यस्त नहीं हैं, लिहाजा पीएम मोदी का अमेरिका जाने का कार्यक्रम जून या जुलाई महीने में बन सकता है।
कैसा हो सकता है कार्यक्रम?
राजकीय यात्रा के लिए कम से कम कुछ दिनों की जरूरत होती है और किसी देश की राजकीय यात्रा काफी खास होती है, जिसमें कई कार्यक्रमों को शामिल किया जाता है। राजकीय यात्रा, किसी अन्य अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए किसी देश की यात्रा करने से बिल्कुल अलग होती है, लिहाजा अगर पीएम मोदी का कार्यक्रम बनता है, तो उसमें कई स्पेशल कार्यक्रम होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी इस दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम में अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के अलावा व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का कार्यक्रम भी शामिल हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त महीने के बाद पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के अलावा कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहने वाले हैं, लिहाजा सबसे उपयुक्त समय जून और जुलाई महीना ही है।