‘पठान’ की सफलता पर बोले- सकारात्मक सोच की जीत…अखिलेश का तंज- BJP को मिला करारा जवाब
नईदिल्ली
पठान मूवी की सफलता पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि फिल्म का सुपर हिट होना देश और दुनिया में सकारात्मक सोच की जीत है. बीजेपी की नकारात्मक राजनीति को जनता का करारा जवाब मिला है.
शाहरुख खान (Shahrukh khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हुई पठान ने अब तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। यह फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशो में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं और आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
इसी बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर फिल्म के अच्छे प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर की थी। वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने तंज कसा है।
अखिलेश यादव के ट्वीट पर साध्वी प्राची का तंज
समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पठान’ का सुपर हिट होना देश और दुनिया में सकारात्मक सोच की जीत है और भाजपाई नकारात्मक राजनीति को जनता का करारा जवाब।’
अखिलेश यादव के इस ट्वीट वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आपका हारना उत्तर प्रदेश और भारत में हिंदुत्व की जीत है और हिन्दू विरोधी सपाई नकारात्मक राजनीति को जनता का करारा जवाब है।’
अब साध्वी प्राची के ट्वीट पर कॉमेडियन राजीव निगम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कॉमेडियन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ये लगा बीएसएनएल का नफरती चौका। पठान के हिट होने के बाद बुआ जी परेशान हो गई हैं और कुछ भी कह रही हैं। इसलिए मत मानो भाईयों।’
अखिलेश यादव के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सुशील नाम के यूजर ने लिखा कि ‘फिल्मों पर भी राजनीती होगी ये नहीं सोचा था कभी,पर अब देख भी लिया।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आप लोग आज कर पिक्चर का प्रमोशन कर रहे हैं। अब और कुछ नहीं बचा क्या?’ शोभा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अगर ये फ़िल्म नहीं चलती तो पूरी दुनिया में देश की छवि धूमिल होती। आपकी सकारात्मक सोच को सलाम।’
सिर्फ विदेशों में फिल्म ने कमाए 224 करोड़ रुपये
कंपनी ने बताया कि रिलीज के बाद फिल्म ने सिर्फ विदेशों में ही 224.60 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि भारतीय बाजार में फिल्म ने 307.25 करोड़ रुपये (हिंदी में 296.50 करोड़ रुपये, सभी डब संस्करणों में 10.75 करोड़ रुपये) कमाएं हैं.
फिल्म में है ये स्टारकास्ट
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत और सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ने वैश्विक स्तर पर पहले दिन 106 करोड़ रुपये, दूसरे दिन, 113.6 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 90 करोड़ रुपये, चौथे और पांचवे दिन क्रमश: 116 और 112 रुपये की कमाई की थ
पठान ने इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने सिनेमाघरों में अपने छठे दिन 25.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन लगभग 296 करोड़ रुपये हो गया है. सिनेमाघरों में अपने सातवें दिन के अंत तक पठान आसानी से घरेलू स्तर पर 300 करोड़ रुपये का मील का पत्थर पार कर लेगी. और यह वर्तमान में किसी भी हिंदी रिलीज की तुलना में तेजी से इस उपलब्धि को पूरा कर रही है. दंगल को 300 करोड़ रुपये तक पहुंचने में 13 दिन लगे थे, जबकि बाहुबली 2 को 10 दिन और केजीएफ 2 को 11 दिन लगे थे.