आम बजट:खेलो इंडिया पर मोदी सरकार ने खोला खजाना
नई दिल्ली
केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी को आम बजट का ऐलान किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया और कई क्षेत्रों के लिए करोड़ों रुपये का ऐलान किया. अगर खेल मंत्रालय के बजट को देखें तो इस बार बंपर बढ़ोतरी की गई है. केंद्र सरकार ने युवा और खेल मामलों के मंत्रालय के लिए 3389 करोड़ रुपये का बजट दिया है, जो पिछले साल के बजट से काफी ज्यादा है.
साल 2022-23 के बजट में युवा-खेल मंत्रालय के लिए 2671 करोड़ रुपये दिए गए थे, जबकि साल 2023-24 के बजट में 3389 करोड़ का आवंटन किया गया है. मोदी सरकार द्वारा खेलो इंडिया के बजट में 400 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दी गई है, अब इसका बजट 1000 करोड़ रुपये कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के लिए 107 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. राष्ट्रीय खेल परिसंघों को सहायता का बजट अब खत्म कर दिया गया है, पिछले साल यहां 280 करोड़ रुपये दिए गए थे.