November 24, 2024

राष्ट्रपति जो बाइडन के घर पर एफबीआी की तलाशी, नहीं मिला कोई सीक्रेट डॉक्यूमेंट

0

 वॉशिंगटन 

अमेरिकी राष्ट्रपति के निजी वकील ने कहा कि एफबीआई ने गोपनीय दस्तावेजों से संबंधित अपनी जांच के तहत बुधवार को जो. बाइडन के रेहोबोथ बीच, डेलवेयर स्थित घर की तलाशी ली। यह तलाशी 20 जनवरी को उनके विलमिंगटन, डेलवेयर आवास की 13 घंटे तक हुई  छानबीन के बाद ली गई। पहले की तलाशी में राष्ट्रपति के आवास से कुछ अतिरिक्त गोपनीय दस्तावेज मिले थे। बताया गया है कि इस बार एफबीआई को कोई भी गोपनीय दस्तावेज नहीं मिला है 

बाइडन के वकील बॉब बौएर ने कहा कि राष्ट्रपति ने जांच के तहत स्वेच्छा से न्याय विभाग को अपने आवासों की तलाशी लेने को कहा है। बाइडन के आवास और कार्यालय से कई गोपनीय दस्तावेज मिले हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि यह उस समय के हैं जब बाइडन उपराष्ट्रपति थे।

वकील बौएर ने कहा कि तलाशी करने आए एजेंट कुछ हस्तलिखित नोट अपने साथ ले गए हैं। वे दस्तावेज तब के हैं जब वह उपराष्ट्रपति थे।हालांकि कोई गोपनीय दस्तावेज नहीं मिला है। राष्ट्रपति बाइडन के वकील बौएर ने बताया था कि राष्ट्रपति के डडेलावेयर और विलमिंगटन स्थित घर से 6 और दस्तावेज बरामद किए गए थे। 2009 से 2017 तक बराक ओबामा के शासनकाल में बाइडन उपराष्ट्रपति थे। 

बता दें कि इससे पहले जो बाइडन केघर की तलाशी 20 और 23जनवरी को हुई थी। बाइडन पर आरोप है कि पद छोड़ने के बाद वह गोपनीय दस्तावेज अपने घर लेकर चले गए थे। सीएनएन के मुताबिक एफबीआई अभी हस्तलिखित नोटों की समीक्षा करेगी। राष्ट्रपति केवकील ने कहा कि जांच को जल्द अंतिम चरण में पहुंचाने में मदद करने के लिए उन्होंने इस तलाशी में मदद की थी। लगभग 12 घंटे तक तलाशी चली थी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *