कठपुतली और नुक्कड़ नाटक से होगा फाईलेरिया अभियान का प्रचार-प्रसार
रीवा
जिले के पांच विकासखण्डों जवा, त्योंथर, सिरमौर, नईगढ़ी तथा हनुमना में फाईलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 10 और 11 फरवरी को निर्धारित बूथों पर फाईलेरिया नियंत्रण के लिए एमडीए दवा खिलाई जाएगी। अभियान 22 फरवरी तक जारी रहेगा। अभियान के दौरान लगभग 13 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के दौरान दो वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रोगों से पीड़ितों को छोड़कर सभी को दवा खिलाई जाएगी।
अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मिता नामदेव ने बताया कि पांचों विकासखण्डों में नुक्कड़ नाटक तथा कठपुतली के माध्यम से अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में कठपुतली दलों तथा नुक्कड़ नाटक दलों ने अभियान के संबंध में तैयार किए गए जागरूकता कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। इनके माध्यम से लोगों को फाईलेरिया से बचाव तथा दवा सेवन के संबंध में प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ केपी गुप्ता, डॉ देवेन्द्र वर्मा, डीपीएम डॉ विकास सोहगौरा तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।